मोबाइल चोरी के शक में 22 वर्षीय युवक से बर्बरता मामले में लापरवाही बरतने वाले हेड कांस्टेबल सहित तीन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया है। इस बीच पुलिस ने मामले के एक और आरोपी हिंगलाजदान को गिरफ्तार कर लिया। अभी आरोपी भरतसिंह की तलाश जारी है। सस्पेंड पुलिसकर्मियों में हेड कांस्टेबल हाकमसिंह, कांस्टेबल हरजीराम और कांस्टेबल हरलाल शामिल हैं।
उधर, मेडिकल जांच में कहा गया है कि युवक के प्राइवेट पार्ट में सरिया नहीं डाला गया। बता दें कि तिरसिंगड़ी निवासी युवक को मोबाइल चोरी के शक में चार-पांच युवकों ने बंधक बनाकर बुरी तरह पीटा और वीडियो बना लिया था। पीड़ित के भाई ने पुलिस रिपोर्ट में कहा था कि मारपीट के दौरान प्राइवेट पार्ट में सरिया भी डाला गया था।
पीड़ित काे चाैकी में भी धमकाते रहे आराेपी, पुलिस मूक बनी रही
29 जनवरी काे वारदात हुई। पीड़ित को इतना धमकाया गया कि वह चुप्पी साधे रहा। घटना के 6 दिन बाद आराेपी माेतीसिंह ने 4 फरवरी को चौकी में मोबाइल चोरी की रिपोर्ट दी। पर पुलिस ने दर्ज नहीं की। आराेपी यहां भी पीड़ित को खुलेआम जान से मारने की धमकी देते रहे। फिर भी पुलिस ने कुछ नहीं किया।